¡Sorpréndeme!

5 Year Old Murder In Palwal|पलवल में 5 साल के मासूम की हत्या,कुंए में मिला शव समेत हरियाणा की खबरें

2022-07-13 54 Dailymotion

#Palwal #Murder #Child
Palwal के Village Sevli में घर के बाहर खेलते हुए सोमवार देर शाम गायब हुए 5 साल के Child का शव बुधवार को गांव के पास ही कुंए से बरामद हुआ। पुलिस ने बच्चे के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंच कर जांच की। फिलहाल हत्यारे के को लेकर कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की छानबीन जारी है।